सरकार नहीं ला रही गोल्ड ऐमनेस्टी स्कीम, चल रही खबरें अफवाह : सूत्र

Gold Silver Price Today: Govardhan Puja पर क्या है सोने की कीमत? जानें आज के Latest Price

Sona Chandi Keemat: दिवाली बीत चुकी है लेकिन त्योहारों का सीजन नहीं। गोवर्धन पूजा यानी 5 नवंबर के दिन सोना की कीमत घटी या बढ़ी और चांदी कितने रुपये में बिक रही है, आइए आपको बताते हैं। फिलहाल शुक्रवार को सोने की कीमत में कोई बढ़ोतरी या गिरावट दर्ज नहीं की गई है। हालांकि चांदी 100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। 10 ग्राम सोने की कीमत आज 47,410 रुपये ही है। वहीं चांदी का भाव 62,500 रुपये हो गया है. बता दें कि मेकिंग चार्ज, राज्यों के टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के कारण देश में विभिन्न जगहों पर गोल्ड के दाम अलग-अलग होते हैं।

अब जानिए देश के अलग-अलग शहरों में गोल्ड के दाम: -दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि मुंबई में 46,410 रुपये। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 50,900 रुपये वहीं मुंबई में यह कीमत 47,410 रुपये है।

-चेन्नई में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 44,470 रुपये में बिक रहा है। वहीं कोलकाता में इतने ही सोने की कीमत 47,850 रुपये है। चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48,500 रुपये है। जबकि कोलकाता में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आप 50,550 रुपये में खरीद सकते हैं।

-बेंगलुरु और केरल में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 48,600 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड की कीमत इन दोनों जगहों पर 44,550 रुपये में बिक रहा है।

-हैदराबाद में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 44,550 रुपये है। जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,600 रुपये. हालांकि 24 कैरेट सोने की कीमत जयपुर में 49,510 रुपये है। और 22 कैरेट सोना 47,710 रुपये में बिक रहा है। चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने की कीमत 48,510 रुपये है।

जानें चांदी की कीमत: देश भर में चांदी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 62,500 रुपये हो गई। एक किलोग्राम चांदी की कीमत बेंगलुरु और चेन्नई में जहां क्रमश: 62,500 रुपये और 67,700 रुपये है, वहीं दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार को बिक्री दर 62,500 रुपये थी। चेन्नई में चांदी 67,600 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 62,500 रुपये प्रति किलो, बेंगलुरु में 62500 रुपये प्रति किलो, केरल में 67,700 रुपये प्रति किलो, हैदराबाद में 67,700 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *