हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

कुल्लू: मनाली में 2 किलो से अधिक चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते शलीन में पुलिस की टीम ने 2 किलो 372 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी से चरस के कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के कब्जे से यह चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अब आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और अदालत में आरोपी का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा  ने बताया कि कुल्लू पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि शलीन में चमनलाल नाम का व्यक्ति चरस का काला कारोबार कर रहा है। गुरुदेव शर्मा ने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया कि नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम में वे लोग भी सहयोग करें. ताकि जिला कुल्लू को नशे से मुक्त किया जा सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *