सरकार नहीं ला रही गोल्ड ऐमनेस्टी स्कीम, चल रही खबरें अफवाह : सूत्र

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आ सकता है बड़ा उछाल, जानें क्या है आज का भाव

Gold Price Hike : महंगा होगा सोना, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है कीमतें !

Gold Price Hike: जैसे जैसे देश में त्योहारी सीजन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। एक हफ्ते से लगातार सोने (Gold Price Today) और चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में बढ़त हुई है।  24 अक्टूबर को 22-कैरेट सोने की कीमत 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 25 अक्टूबर यानी आज दस ग्राम 22-कैरेट सोना 46,660 रुपये पर बिक रहा है जो कल के कारोबारी भाव से 10 रुपये ज्यादा है।

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो कल 24 अक्टूबर तो चांदी का कारोबारी भाव 65,600 प्रति किलोग्राम के लेवल पर था और आज इसकी कीमत बढ़कर 66,000 प्रति किलोग्राम हो गई है। यानी आज चांदी की कीमत कल की कीमत से 400 रुपये ज्यादा है। बता दें कि उत्पाद शुल्क (Excise Duty), राज्य करों (State taxes) और मेकिंग चार्ज के कारण सोने-चांदी के आभूषण की कीमत पूरे भारत में अलग अलग होती है।

Gold Price Rise : अगर आप इस धनतरेस के मौके पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिये निवेश के लिहाज से बेहतरीन खरीदारी साबित हो सकता है। और यदि आपके पास सोना पड़ा हुआ है तो आप खुश हो जाइए। क्योंकि की कीमतों में बड़ी उछाल की भविष्यवाणी की जा रही है। जब कच्चा तेल, एल्युमिनियम, कॉपर, कोयला समेत कई कॉमौडिटी के दामों में आग लगी है। तो माना जा रहा है कि अगली बारी सोने की है। आपको बता दें आने वाले दिनों में सोने के दाम 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है। यानि मौजूदा स्तर से 40 फीसदी से ज्यादा सोने महंगा हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय जानकार सोने की कीमतों में बड़ी उछाल की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें जान लीजिए:-राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतें 46,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 66000 रुपये प्रति किलो पर हैं। इसके अलावा मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो है। कोलकाता में सोना 47,010 रुपये और बेंगलुरु में 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमतें 45,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।

कैसे जानें सोने की शुद्धता?: दरअसल, सोने की शुद्धता पहचानने के लिए इंडियन स्टैन्डर्ड ऑर्गेनाइजेशन (Indian Standard Organization) के द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। देश में ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता। वहीं आप जितना ज्यादा कैरेट का सोना खरीदेंदगे, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

 क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर? :-24 कैरेट हॉलमार्क वाला गोल्ड 99.9 प्रतिशत तक शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक की मिलावट होती है। जबकि 24 कैरेट सोना पूरी तरह से शुद्ध होता है। हालांकि 24 कैरेट के सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

भारत में बढ़ी सोने की मांग: त्योहारों का सीजन है तो शादियों का मौसम भी आ रहा ऐसे में भारत में भी सोने की मांग में तेजी देखी जा रही है। पिछले साल अप्रैल – सितंबर के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल -सितंबर में सोने के आयात में 252 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। पिछले साल इस अवधि में जहां 6.8 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया था जो इस साल बढ़कर 24 अरब डॉलर का हो चुका है। अकेले सितंबर महीने में 5.11 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया है।

सोने के दामों में बड़ी तेजी की भविष्यवाणी: जानकारों के मुताबिक सोने का भाव 1800 डॉलर प्रति आउंस से बढ़कर 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है। कनाडाई खनन से जुड़े में दो सबसे बड़े जानकार गोल्डकॉर्प इंक के पूर्व प्रमुख, डेविड गैरोफेलो और रॉब मैकवेन के मुताबिक जिस प्रकार वैश्विक मुद्रास्फीति देखी जा रही है ऐसे परस्थिति में सोने की डिमांड बढ़ना लाजिमी है जिसके चलते सोने की कीमतों में बड़ी उछाल आ सकती है। जिसके चलते सोने का भाव 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *