एचआरटीसी में चालकों व परिचालकों के 1439 पद रिक्त, चयन प्रक्रिया जारी : परिवहन मंत्री

HRTC चलाएगा 1 से 7 नवंबर तक अतिरिक्त बसें, ऑनलाइन की जा सकती है बुकिंग : प्रबंध निदेशक संदीप कुमार

4  नवंबर को शाम पांच बजे से 5 नवंबर सुबह आठ बजे तक लोकल रूट की बसें रहेंगी बंद

दिवाली पर शाम को लंबी दूरी की एक-एक बस सेवा प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों जैसे दिल्ली से शिमला, दिल्ली से धर्मशाला, दिल्ली से कुल्लू, दिल्ली से मण्डी और चंबा आदि स्थानों के लिए चलाई जाएगी

हिमाचल: प्रदेश में दिवाली पर हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) 1 से 7 नवंबर तक दिल्ली, चंडीगढ़ व बद्दी से अतिरिक्त बसें

अंब से शाम 6 बजे पश्चिम बंगाल जाएगी विशेष श्रमिक एक्सप्रेस : उपायुक्त ऊना संदीप कुमार

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार

चलाएगा। इन बस सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम के ऑनलाईन पोर्टल पर अग्रिम बुकिंग करवा सकते हैं। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह जानकारी एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि अग्रिम पूछताछ के लिए एचआरटीसी के दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। पूछताछ के लिए सीबीए दिल्ली का नंबर 011-23868694, सीबीए चंडीगढ़ 0172-2668943 और सीबीए शिमला का नंबर 0177 -2656326 है। 

वहीं दिवाली के मौके पर चार नवंबर को शाम पांच बजे से पांच नवंबर सुबह आठ बजे तक स्थानीय(लोकल) बस सेवाएं बंद रहेगी। वहीं आम जनता की मांग व यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली पर शाम को लंबी दूरी की एक-एक बस सेवा प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों जैसे दिल्ली से शिमला, दिल्ली से धर्मशाला, दिल्ली से कुल्लू, दिल्ली से मण्डी और चंबा आदि स्थानों के लिए चलाई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *