सरकार बेरोजगारों के हकों पर कुंडली मार कर बैठी है, उसे न तो बढ़ती महंगाई की कोई चिंता न ही देश की : सुरेश चंदेल

मण्डी: पूर्व सासंद कांग्रेस नेता सुरेश चंदेल ने कहा है कि आज देश में  सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है। आज रेलवे में तीन लाख से अधिक पद खाली पड़े है तो अन्य  विभिन्न केंद्रीय विभागों में 20 लाख से अधिक पद खाली पड़े है। सरकार बेरोजगारों के हकों पर कुंडली मार कर बैठी है। उसे न तो बढ़ती महंगाई की कोई चिंता है और न ही देश की।

आज बल्ह विधानसभा चुनाव क्षेत्र के तहत नेरचौक में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के साथ चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का डबल इंजन का दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ है।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है।बाहरी लोगों को यह नौकरियां बेची जा रही है।

चंदेल ने कहा कि आज आउट नौकरयों में भी एक विशेष क्षेत्र के लोगों को ही महत्व दिया जा रहा है।उन्होंने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से निपटने में यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।

चंदेल ने मतदाताओं का आह्वान किया कि प्रतिभा सिंह की जीत वीरभद्र सिंह के कल्याण कार्यो में उनकी मोहर व एक श्रदांजलि होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *