प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक : स्वास्थ्य विभाग

Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में आज कोरोना के 169 मामले, 5 लोगों की हुई मौत

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 169 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 9,  चंबा में 0, हमीरपुर में 45, कांगड़ा में 86,  किन्नौर में 0, कुल्लू में 3, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 21, शिमला में 3,  सिरमौर में 0, सोलन में 2 और ऊना में 0  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 195 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 10,  चंबा से 0,  हमीरपुर में 70, कांगड़ा में 60, किन्नौर से 1, कुल्लू में 3, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 32,  शिमला 11, सिरमौर से 0,  सोलन में 1  और ऊना में लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 5 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जिनमें मण्डी में 1, ऊना में 1 और कांगड़ा में 3 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 221604 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 1270 हैं। अब तक 216608 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3709 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *