पिता के साथ-साथ अब शिवांश भी सेना में देंगे अपनी सेवाएं, शिमला के शिवांश चेन्नई में लेंगे लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण

शिवांश ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा शिमला के एडवर्ड स्कूल से की प्राप्त 

सेना में जाने के लिए शिवांश अपने पिता मेजर मनोज गुप्ता से हुए हैं प्रेरित 

दिल्ली यूनिवर्सिटी से की इकोनॉमिक्स ऑनर की डिग्री हासिल 

शिमला: शिमला के रहने वाले शिवांश गुप्ता सेना में अपनी सेवाएं देंगे। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शिवांश ने सीडीएस (Combined Defence Services Examination) की परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार कर दिखाया। अब वह अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण लेंगे। शिवांश ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा शिमला के एडवर्ड स्कूल से प्राप्त की है। तत्पश्चात दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर की डिग्री हासिल की। शिवांश गुप्ता के पिता मेजर मनोज गुप्ता सेना में इन दिनों जम्मू में बतौर अधिकारी सेवाएं दे रहे हैं तो वहीं माता निशा गुप्ता शिमला में एलआईसी में उच्च पद पर आसीन हैं। माता-पिता को अपने बेटे पर जहां गर्व है, वहीं शिवांश गुप्ता सेना में जाने से बहुत खुश हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं। शिवांश गुप्ता का कहना है कि उनका बचपन से ही सेना में जाने का सपना था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। जिसके लिए उनके माता-पिता ने हमेशा उनका मार्गदर्शन कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सेना में जाने के लिए शिवांश अपने पिता मेजर मनोज गुप्ता से प्रेरित हुए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *