प्रदेश में कल से मौसम खराब होने की संभावना....

हिमाचल: 17 -18 अक्तूबर को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम के करवट बदलने के आसार हैं । मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते चोटियों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 17 और 18 अक्तूबर को प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश-ओलावृटि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चोटियों व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश-बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्यटकों और आम जनता को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है। प्रदेश में 19- 20 अक्तूबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने शिमला, सोलन,बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मण्डी, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं ऊना और हमीरपुर के लिए दो दिन का येलो अलर्ट है। 

वहीं, उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी जारी की है:-

17 और 18 अक्तूबर को ऊँचाई वाले स्थानों में बर्फ की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के मध्यनजर मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-03) का प्रयोग करने से बचें, एंव अन्य ऊपरी / पहाडी क्षेत्रों में जाने से परहेज रखें। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में होने वाली बर्फ की आशंका के मध्यनजर सभी नागरिकों, पर्यटकों को सूचित किया जाता है कि वह अधिक ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों व अनावश्यक यात्रा करने से बचें एवं अपने अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए संपर्क करें जिला आपदा नियंत्रण कक्ष: 9459461355

कंट्रोल रूम नंबर :8988092298

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *