GST के गलत क्रियान्वयन से व्यापारियों को हुआ नुकसान : रोहित ठाकुर

रोहित ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया उप-चुनाव में एकजुटता के साथ घर-2 जाकर कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन जुटाने का  आग्रह

शिमला: जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने नगर पंचायत कोटखाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और बाज़ार का दौरा कर व्यापारियों से उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार का इंजन पूरी तरह से फ़ेल हो चुका है। डबल इंजन की सरकार की नीतियों से व्यापारी, मजदूर और पर्यटन उद्योग से जुड़े उद्यमी त्रस्त है। मोदी सरकार द्वारा नोटबन्दी से छोटे दुकानदारों, मजदूरों और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा। इससे पहले की व्यापारी वर्ग नोटबन्दी से हुए नुकसान से उभर पाता मोदी सरकार ने ग़लत तऱीके से जीएसटी का क्रियान्वयन कर व्यापारियों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ लाद दिया। सरकार की ग़लत आर्थिक नीतियों के चलते देश की जीडीपी अब तक के सबसे निचले स्तर -7.3% पर पहुंच गई है जिसे शून्य पहुँचने भी सालों लगेंगे। उन्होंने कहा कि महँगाई आसमान छू रही है पैट्रोल-डीज़ल के दाम 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकें है, LPG गैस के सिलेंडर के दाम एक हज़ार पहुचने वाले है, सरसो का तेल 200 रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि सेब बाग़वानी संकट के दौर से गुजर रही है। प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये से सेब पैकिंग सामग्री में पहले 20 से 25% की वृद्वि की गई और अब सरकार ने जीएसटी की दर को 12 से बढ़ाकर 18% कर दिया जिससे सेब पैकिंग सामग्री और अधिक मंहगी हो जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में
सकारात्मक सोच और एक समान दृष्टिकोण से साथ जुब्बल-नावर-कोटखाई का विकास किया गया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कोटखाई में पार्किंग के निर्माण के लिए 47 लाख रूपये, सीवरेज निकासी योजना के लिए 2 करोड़ 85 लाख रूपये, विकास भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ 85 लाख व सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण सहित विभिन्न योजनाएं के लिए कांग्रेस कार्यकाल में बजट स्वीकृत करवाया गया। रोहित ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उप-चुनाव में एकजुटता के साथ घर-2 जाकर कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन जुटाने का आग्रह किया। नगर पंचायत कोटखाई की अध्यक्षा अंजलि चौहान, उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राविन्दर चौहान, गुमान सिंह चौहान, पवन चौहान, हरविंदर दत्ता, कपिल ठाकुर, कमलेश ठाकुर भी मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *