ताज़ा समाचार

कोविड पॉजिटिव लोगों के संपर्कों निरंतर स्क्रीनिंग : स्वास्थ्य विभाग

शिमला: स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के जो भी पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है, उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की निरन्तर स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3501015 कोविड-19 के सैंपलों की जांच की जा चुकी है। कोविड-19 के परीक्षण की दर को प्रदेश में निरन्तर बढ़ाया जा रहा है और कोविड-19 के लिए ज्यादा से ज्यादा परीक्षण आर.टी.पी.सी.आर व रैपिड एंटिजन के माध्यम से किये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला हमीरपुर, मण्डी और कांगड़ा में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के मामले समूह में पाये गए है, उनमें सभी मरीज लक्षणरहित है और किसी भी मरीज़ को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। उन्होंनेे कहा कि राज्य में अब तक कुल 219756 लोग कोविड पॉजिटिव पाये गए है, जिनमें से 214728 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 का दूसरा टीका समयावधि पूरी होने पर शीघ्र लगवाएं ताकि आने वाले समय में कोविड-19 की स्थिति को पूरी तरह से नियन्त्रित किया जा सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *