कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने हिमाचल में फैले नशे को लेकर सरकार को जमकर घेरा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के एलान के बाद राजनैतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति गर्माने लगी है। बड़े नेताओं का अब हिमाचल पहुंचने का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर देश में नशे के कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। आज बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा शिमला पहुंची।  अलका लांबा ने बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल में नशे की खेप पहुंचना मुख्यमंत्री की असफलता है। गुजरात सरकार के संरक्षण में नशे का कारोबार हो रहा है। सरकार दोषियों को बचा रही है। युवा रोजगार मांग रहा है, पर युवाओं को नशा परोसा जा रहा है। हिमाचल के युवाओं को बर्बाद करने के लिए गुजरात से चिट्टा भेजा रहा है। गुजरात में अदानी के पोर्ट में 3 हजार किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। इस संबंध में शिमला में लोग पकड़े गए हैं, जिनका संबंध इसी से है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन इसमे सफल न होने पर देश मे नशे का कारोबार बढ़ाया जा रहा है ताकि युवा रास्ते से भटक जाए और अपना हक न मांग सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *