शिमला: IGMC की इमरजेंसी लैब में अब हर समय होंगे 53 तरह के टेस्ट

Available Tests in Emergency Lab September 2021

शिमला:  शिमला आईजीएमसी की इमरजेंसी लैब में अब सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे टेस्ट होंगे।  इससे आपात स्थिति में आए मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। अस्पताल प्रबंधन ने लैब में आधुनिक मशीनें स्थापित कर दी हैं। इससे एक छत के नीचे 53 तरह के मेडिकल टेस्ट हो पाएंगे।  एक घंटे के भीतर मरीजों को रिपोर्ट मिलने का दावा किया जा रहा है।  अस्पताल की इस लैब में कार्डियक, आयरन और हार्मोनल, आरएफटी, एलएफटी, लिपिड, इलेक्ट्रोलाइट्स, एडी, हेमेटोलॉजी (एचबी) सीबीसी, इलेक्ट्रोलाइट्स के अलावा 53 तरह के टेस्ट शुरू करने का दावा अस्पताल प्रबंधन ने किया है। लैब में स्थापित मशीन में एक घंटे में एक हजार चालीस सैंपलों की जांच एक घंटे में की जा सकेगी। इसके अलावा लिथियम टेस्ट भी लैब में होगा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *