एसजेवीएन फाउंडेशन ने की राज्य रेडक्राॅस को एम्बुलेंस भेंट

राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो प्रदेश रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, को सभी उपकरणों से युक्त एक रोगी परिवहन एम्बुलेंस प्रदान की

लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर और प्रदेश रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर रहीं उपस्थित 

रेडक्राॅस के माध्यम से एम्बुलेंस का उपयोग लाहौल-स्पीति जिला के काज़ा क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए होगा

शिमला: सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड फाउंडेशन ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो प्रदेश रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, को सभी उपकरणों से युक्त एक रोगी परिवहन एम्बुलेंस प्रदान की।  लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर और प्रदेश रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। रेडक्राॅस के माध्यम से एम्बुलेंस का उपयोग लाहौल-स्पीति जिला के काज़ा क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने रेडक्राॅस के माध्यम से शिमला में नशा निवारण केन्द्र शुरू करने की संभावना तलाशने को कहा। डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि रेडक्राॅस के माध्यम से प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए और अधिक क्षेत्रों की पहचान की जाएगी।

राज्यपाल के सचिव प्रियतु मंडल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *