हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

हाॅली डे पैकेज के नाम पर ठगी, युवती सहित पांच गिरफ्तार

शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हॉलीडे पैकेज के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक महिला के शिकायत के बाद एक युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसके साथ हॉली डे पैकेज 1 लाख 40 हजार रूपए की ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और फिर नितेश कुमार यादव (29) पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद यादव निवासी ग्राम गोपीडीह, पी.ओ. चंदन, तहसील चंदन जिला बांका बिहार, रजनीकांत पांडे (25) पुत्र स्वर्गीय रामजी पांडे निवासी वी.पी.ओ. लोवाडीह करमदीन तहसील मोहम्मदाबाद, जिला गाजीपुर यूपी, अरुण चैधरी पुत्र यशवीर चैधरी (27) निवासी 19 गली, नंबर 05, ए-1 ब्लॉक, संतनगर, बुराडी, उत्तरी दिल्ली, अमरीश दुबे (27) पुत्र बशिस्ता दुबे निवासी क्वार्टर नं. 11/6, छह यूनिट, पी.ओ. कॉलोनी बोकारी थर्मल, पीएस बोकारो थर्मल जिला बोकारो, झारखंड व निष्ठा कुमारी (27) पुत्री दीपन सिंह निवासी ग्राम थुठी, पीओ. लोहारी, पीएस चोपरान, जिला हजारी बाग झारखंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पास पहुंची शिकायत में मोहाली सेक्टर-78 की रहने वाली महिला ने बताया कि वह 27 अगस्त 2021 को अपने पति अंकित लाल के साथ शिमला घूमने आई थी।

अगले दिन यानी 28 अगस्त को वह मालरोड पर घूमने के लिए पति के साथ पहुंची। वहां पर कुछ लोग टूरिस्टों को विभिन्न तरह के पैकेज के बारे में बता रहे थे। इस दौरान उन्हें वहां पर अमरीश और नीतीश नाम के दो लोग मिले, उन्होंने कहा कि वह लोगों को लक्की कूपन दे रहे हैं, अगर वह कार्ड को स्क्रैच करते हैं तो जो भी उपहार आएगा उन्हें वह इनाम मिलेगा। ऐसे में उन्होंने कूपन ले लिया और कूपन में एक उपहार भी मिला जिसके बाद वे उन्हें होटल ब्रिज व्यू प्रीमियम ले गए। महिला ने बताया कि एक मॉल स्थित निजी होटल पहुंचने पर उनका परिचय अरुण चैधरी, दीपा शर्मा, निष्ठा कुमारी और रजनीकांत से हुआ। दीपा शर्मा ने उन्हें क्लब-21 पैकेज से परिचित करवाया और बाद में अन्य लोग पैकेज के बारे में और जानकारी देने आ गए। आरोपियों ने कहा कि अगर उन्हें 10 साल की सदस्यता लेनी है तो इसके लिए उन्हें 1 लाख 40 हजार देने होंगे। ऐसे में उन्होंने भी ये पैसे दे दिए। महिला का कहना है कि जब उन्होंने इस संबंध में किसी से जानकारी ली तो पता लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *