उपचुनावों को टालने के लगाए जा रहे बहाने : राठौर

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कुलदीप राठौर ने जहां प्रदेश सरकार पर नीतियों में विरोधाभास होने की बात कही और साथ ही कहा कि उपचुनावों को टालने के लिए बहाने लगाए जा रहे है। जबकि सरकार अपने जनमंच कार्यक्रम करवाने की योजना बना रही है। साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वर्णिम रथ यात्रा की तैयारी की जा रही है, जिससे सरकार का विरोधाभास साफ तौर पर नजर आ रहा है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि सेब बागबानों का शोषण सरेआम हो रहा है और सरकार की शह में अदानी सेब बागबानों को लूटने में लगे हुए है। राठौर ने कहा कि सेब बागवानों को अच्छे दाम देने के वायदों को भूला कर अब मनमानी की जा रही है और हाल ही में तय दाम पिछले साल से भी बहुत कम है, जिससे बागवान चिंतित हैं उन्होंने शक जाहिर किया है कि प्रदेश सरकार अडानी से बात करते हुए घबराते है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *