चंबा : बोलेरो खाई में गिरी, 1 युवक की मौत 6 घायल

किन्नौर : सतलुज नदी के समीप कार  गिरी, एक युवती की मौत एक गंभीर

शिमला : किन्नौर के पागल नाला के समीप राष्टीय उच्च मार्ग-5 पर सड़क हादसे में युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती घायल हो गई। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस थाना टापरी से  मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार कनिष्ठ अभियंता दिव्या मेहता(30) पुत्री पदम सिंह निवासी रामनी तहसील निचार और अन्य महिला मीना कुमारी (37 ) पत्नी धर्मेंद्र गांव चंगाव तहसील निचार भावानगर एनएच प्राधिकरण कार्यालय से टापरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर रामनी झूला और पागलनाला के बीच सड़क से 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के पास जा गिरी। कार खाई में गिरने से एनएच प्राधिकरण भावानगर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *