प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने बदले आईपीएस और एचपीएस

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस और 9 एचपीएस के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा एक आईएएस और 11 एचएएस को भी बदला गया है। प्रदेश सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। आईपीएस चारू शर्मा को कुल्लू जिला के बंजार पुलिस थाना में तैनाती दी गई है। चारू शर्मा की कुछ दिनों पहले ही सिरमौर जिला के राजगढ़ में तबादला किया गया था। इसके अलावा एचपीएस मनमोहन सिंह को एएसपी स्टेट विजिलैंस और एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी भेजा गया है। सुरेंद्र कुमार को बस्सी से नूरपुर भेजा गया है। श्वेता ठाकुर को स्टेट विजिलैंस एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन में डीएसपी के पद पर भेजा गया है। संतोष कुमार को स्टेट विजिलैंस एंटी करप्शन ब्यूरो बद्दी में तैनात किया गया है। अनिल कुमार को स्टेट विजिलैंस एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना भेजा गया है। विन्नी मन्हास को स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स मंडी में डीएसपी लगाया है। इसी तरह से वीरी सिंह को महिला बटालियन बस्सी में डीएसपी के पद पर तैनात किया है।

वहीं सरकार ने एक आईएएस और 11 एचएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। इनमें आईएएस राहुल जैन को सरकाघाट से एसडीएम धर्मपुर मंडी लगाया गया है। एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर को एसडीएम ज्वालामुखी लगाया गया है। इसी तरह से धीरा के एसडीएम आशिष शर्मा एसडीएम जयसिंहपुर होंगे। आरटीओ सोलन नरेंद्र कुमार डीसी सोलन के असिस्टैंट कमिश्नर होंगे। एसडीएम नाहन रजनीश कुमार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में ज्वाइंट डायरैंटर लगाया गया है। असिस्टैंट कमीशनर डॉ. पूनम को एसडीएम शिमला अर्बन में तैनात किया गया है। असिस्टैंट कमिश्नर संजय कुमार को डिविजनल कमिश्नर मंडी का असिस्टैंट कमिश्नर लगाया है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल को जिला मंडी के च्चयोट में एसडीएम के पद पर भेजा गया है। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम एसडीएम ज्वाली होंगे। सोलन के जिला टूरिज्म डिवैल्पमैंट ऑफिसर रति राम को सोलन में ही असिस्टैंट सैटलमैंट के ऑफिसर के रूप में तैनात किया गया है। एसडीएम किन्नौर स्वाति डोगरा डीसी किन्नौर की असिस्टैंट कमिश्नर होंगी और आरटीओ बिलासपुर योगराज एसडीएम बिलासपुर को  लगाया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *