हिमाचल: प्रदेश में 5 महीने के बाद खुले कॉलेज…

हिमाचल: प्रदेश में कोरोना के कारण 5 महीने तक बंद रहे सभी कॉलेज आज से खुल गए हैं। काफी दिनों बाद कॉलेज पहुंचकर एक तरफ जहां विद्यार्थी काफी खुश दिखे वहीं दूसरी तरफ शिक्षक भी काफी उत्साहित दिखाई दिए शिक्षकों के अनुसार शासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पठन-पाठन का कार्य कराना है हालांकि इस दौरान कॉलेज प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है

यहां के एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में कैंपस में छात्र मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते दिखे। यहां पर अंजना शर्मा नाम की एक छात्रा ने बताया कि यहां पर छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और दूसरे प्रोटोकॉल्स का पालन करने की शर्त पर कॉलेज आने की अनुमति है।

अंजना ने कहा, ‘कॉलेज कैंपस में फिर आकर अच्छा लग रहा है। हमने ऑनलाइन क्लासेज़ से अपनी पढ़ाई जारी रखी थी लेकिन मुझे पारंपरिक तरीके से क्लासरूम में पढ़ाई करना बहुत याद आया। मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने दोस्तों से मिल सकती हूं

मुझे लगता है कि हम जब तक सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करेंगे, मास्क पहनेंगे और हाथ सैनिटाइज़ करते रहेंगे, तब तक हम संक्रमण से बचे रहेंगे और कॉलेज आते रह पाएंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *