इग्नू में जुलाई, 2021 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण (Re-registration) प्रक्रिया शुरू

इग्नू में प्रवेश के लिए 15 सितम्बर तक करें आवेदन

 शिमला: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र् जुलाई 2021 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नए प्रवेश (Fresh admission) तथा बैचलर और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगले वर्ष/सैमेस्टर में पुनः पंजीकरण (Re-registration) की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2021 तक बढ़ा दी है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

जोगिन्दर कुमार यादव, क्षेत्रीय निदेशक इग्नू शिमला ने पीआईबी को बताया कि जुलाई 2021 सत्र् के लिए इग्नू में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बी00,बी0कॉम,बी0एस0सी0 तथा कुछेक डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। इग्नू से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र इग्नू की वैबसाइट के माध्यम से प्रवेश के लिए अब 15 सितम्बर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्रखलीणीशिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *