शिमला: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चौपड़ा ने किया ईएमआरआई के कर्मचारियों को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित

शिमला: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चौपड़ा ने आज यहां जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारियों को ‘‘मेरी एम्बुलेंस, स्वच्छ एम्बुलेंस’’ अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।
कोविड-19 के मुश्किल दौर में कार्य करने वाले 108 एम्बुलेंस आपातकालीन चिकित्सा तकनीकी विनोद, अनिल कुमार, चालक सुरेन्द्र व सचिन तथा 102 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस से कैप्टन भावेन्द्र को सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि 108 आपातकालीन एम्बुलेंस तथा 102 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस द्वारा कोविड-19 के मुश्किल समय में जिला तथा प्रदेशवासियों के लिए आशा व विश्वास की एक सच्ची साथी बनी हुई है। यह सेवा प्रदेशवासियों के लिए एक वरदान साबित हुई है।
इस अवसर पर क्वालिटि हेड अशोक दासन, ईएमई जिला शिमला सचिन पटियाल, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. हरी राम ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *