हिमाचल: प्रदेश में दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट

 हिमाचल: प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने 2728 अगस्त को बारिश को लेकर येलो अलर्ट  जारी किया है। इस दौरान मध्यवर्तीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसमें कांगड़ा, मण्डी, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, शिमला और सोलन जिले में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भूस्खलन और नदियों में जल स्तर बढ़ने को लेकर भी चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की मानें तो इस बार पिछले साल की तुलना में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पाल ने कहा कि 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 29 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश में कम होगी। बारिश और 2 सितंबर के बाद फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना है।

सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में मानसून 15 सितंबर तक विदा हो सकता है। बीते सालों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ही हिमाचल प्रदेश से मानसून अलविदा होता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *