मोनिका भुटुंगरू ने संभाला एसपी शिमला का कार्यभार

शिमला: शिमला पुलिस की नई एसपी मोनिक भुटुंगरू ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे।  जिसके चलते शिमला पुलिस के एसपी मोहित चावला को बदलकर अब उनकी जगह मोनिका भुटुंगरू को शिमला पुलिस की कमान सौंपी गई है। एसपी शिमला का कार्यभार संभालने के बाद मोनिका भुटुंगरू ने पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा कि शिमला जिला के लोग काफी ज्यादा शांति संभाव व अच्छे स्वभाव के लोग हैं। ऐसे में लोगों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी नशे की चपेट में न आए और क्राइम भी कम हो।

उन्होंने कहा कि अभी कोविड काल चला हुआ है। ऐसे में शिमला पर्यटन स्थल होने के नाते यहां पर बाहरी राज्य के पर्यटक ज्यादा रूख करते है। उन्हें कोविड के नियमों की पालना करवाना भी उनकी प्राथमिकता रहेंगी। एसपी ने कहा कि कोविड को लेकर जैसे जैसे सरकार की तरफ से गाईडलाइन आएगी उस हिसाब से नियमों की पालना की जाएगी। एसपी ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों से कोविड के नियमों की पालना करने की अपील की है

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *