सिरमौर: 19 अगस्त को 17 केन्द्रों पर किया जाएगा कोविड टीकाकरण

राजगढ:  18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए नगर पंचायत राजगढ सहित राजगढ़ खण्ड के विभिन्न पंचायतों में रह रहे लोगों व इन स्थानों पर काम करने आए हुए बाहर के मजदूरों को पंचायत व पंचायतों के समीप ही टीकाकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए 19 अगस्त को 24 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडल स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़़ सुरेंद्र मोहन ने बैठक की अध्यक्ष्ता में करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को ग्राम पंचायत शलाना के लोगों के लिए आंगनवाडी केन्द्र सयाना, ग्राम पंचायत छोगटाली के राजकीय प्राथमिक स्कूल शमौगा, ग्राम पंचायत दीदग की पंचायत घर दीदग, ग्राम पंचायत नेहरपाब के पटवार खाना चुरवाधार, ग्राम पंचायत ठौडनिवाड के राजकीय प्राथमिक स्कूल रेहड़ीगुसान, ग्राम पंचायत डिम्बर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिम्बर, ग्राम पंचायत दाहन के राजकीय प्राथमिक स्कूल दाहन, ग्राम पंचायत बोहलटालिया के पंचायत घर बोहलटालिया, ग्राम पंचायत भानत के राजकीय प्राथमिक स्कूल सेरमनौण, ग्राम पंचायत नेरी कोटली के पंचायत घर नेरी कोटली, ग्राम पंचायत हाब्बन के आंगनवाडी केन्द्र पालू, ग्राम पंचायत चंदोल के राजकीय प्राथमिक स्कूल शठार, ग्राम पंचायत शिलांजी के पंयायत घर शिलांजी, ग्राम पंचायत थैना बसोत्री के राजकीय प्राथमिक स्कूल चाखल, ग्राम पंचायत रानाघाट के राजकीय प्राथमिक स्कूल बलारा टिक्करी, ग्राम पंचायत सेरजगास के राजकीय प्राथमिक स्कूल कोटली तथा नगर पंचायत राजगढ़ के लिए सिविल अस्पातल राजगढ़ में कोविड टीके लगाए जाएंगे।उन्होंने सभी ग्रामीण राजस्व अधिकारियों से कहा कि 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति या बाहर से काम करने आए मजदूर जिनके पास पहचान पत्र नहीं है वे किसी अन्य व्यक्ति का ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड तथा राशन कार्ड इत्यादि इस्तेमाल कर वैक्सीन लगा सकते हैं।उन्होंने सभी टीकाकरण केन्द्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लोगों द्वारा मास्क का उपयोग किया जाना बहुत जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *