हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया टेट का परिणाम घोषित

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। केवल 15.08 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही आठ विषयों का टेट पास किया। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 48424 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसमें 43202 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 5219 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और केवल 6516 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जेबीटी टेट में 9103 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 8065 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं।

1038 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 1758 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 21.8 रही। शास्त्री विषय में 2294 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 2091 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 203 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 380 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 18.17 रही। वहीं टीजीटी नॉन मेडिकल में 7845 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। 7029 ने परीक्षा दी। 815 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 1321 पास हुए।

पास प्रतिशतता 18.79 रही। एलटी में 5003 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था। 4521 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 1189 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 26.3 रही। टीजीटी आर्ट्स में 17764 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसमें 15745 अपीयर हुए। 1178 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 7.48 रही। टीजीटी मेडिकल में 6168 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। इसमें 5559 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 

619 अभ्यर्थी पास हुए। 11.14 पास प्रतिशतता रही। पंजाबी विषय में 226 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 182 ने परीक्षा दी। 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 68 पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 37.36 रही। उर्दू टेट के लिए 21 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। 10 ने परीक्षा दी, 3 पास हुए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *