जयराम सरकार के तीन साल कार्यक्रम में पढ़ा गया नड्डा का संदेश...

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को खालिस्तान समर्थकों ने दी धमकी

शिमला: खालिस्तान समर्थक एवं सिख फार जस्टिस संगठन के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फ‍िर धमकी दी है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सोलन जिले के पत्रकारों के फोन पर यह कॉल आई है। सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपखवंत सिंह पन्नु ने कहा कि देश में हजारों किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार हैं। पन्नु ने कहा कि जेपी नड्डा भाजपा से जुड़े हैं और भाजपा की वजह से आंदोलनरत किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

गौरतलब है कि पन्नू के खिलाफ शिमला के साइबर थाने में पहले ही एफआइआर दर्ज है। इस मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है। अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा। पहले शिमला स्थित पत्रकारों को धमकी भरी कॉल आई थी। 

साथ ही पन्नु ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी देते हुए कहा कि 15 अगस्त को उन्हें झंडा नहीं फहराने देंगे। पन्नु ने कहा कि कहा कि 15 अगस्त को लोग अपने घरों पर रहें। किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकें। बीते शुक्रवार को भी गुरपखवंत सिंह पन्नु ने प्रदेश के कई पत्रकारों को कॉल कर यह धमकी थी।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *