पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दृष्टिगत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

26 जुलाई से शाम 8 से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच : उपायुक्त चंबा डीसी राणा

  • केवल नेटवर्क व सोशल मीडिया पर होगा सीधा प्रसारण

चंबा :उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि चंबा चौगान में स्थित कला मंच से शाम 7 से 8 बजे तक पारंपरिक लोक गायन कुंजड़ी मल्हार का सीधा प्रसारण स्थानीय केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि 26 जुलाई से शाम 8 से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों को भी अपनी लोक गायकी व नृत्य की प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है । इसका भी सीधा प्रसारण स्थानीय केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के द्वारा किया जाएगा।

कलाकारों को प्रस्तुति व आने जाने के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम फ्री ऑफ कॉस्ट रहेंगे। चौगान में इस दौरान लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

स्थानीय कलाकारों को संपर्क के लिए जिला लोक संपर्क विभाग के दूरभाष नंबर 8219470097, 9816448912, तथा प्रायोजक सतनाम ज्वेलर्स के दूरभाष नंबर 9418004072,9736910007,9857105667 पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *