स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला ने आयोजित की कार्यशाला 

  • कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने की

शिमला : कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने, लिंग अनुपात पर स्थिरता एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम को प्रभावी रूप से अमल में लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा आशा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला ने आयोजित की कार्यशाला

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक डा. रविन्द्र मोकटा जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिमला डॉ. एच.आर. ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज व डॉ. ईशा ठाकुर एवं डॉ. राजेश राणा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अश्वनी सूद रेडियोलोजिस्ट डॉ. मोनिका चौहान स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *