कोविड-19 के चलते ड्राईविंग टैस्ट रद्द

बरसात में सावधानी बरतने को लेकर वाहन मालिकों व चालकों के लिए एडवाइजरी जारी

  • बरसात के दौरान यदि आवश्यक न हो तो ड्राइविंग करने से करें परहेज

चंबा : जिला चम्बा में बरसात के मौसम में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने वाहन मालिकों व चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध के कारण सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। वहीं, भूस्खलन होने के कारण भी कई लोग मलबे की चपेट में आने के कारण काल का ग्रास बन जाते हैं। बरसात के इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान सावधानियां बरतने की आवश्यकता है अन्यथा छोटी सी लापरवाही भयंकर हादसे का कारण बन सकती है।

आरटीओ ने कहा कि बरसात के दौरान यदि आवश्यक न हो तो ड्राइविंग करने से परहेज ही करें। अगर आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलना भी पड़े तो सावधानियां बरतें और पूर्ण रूप से सतर्क रहें। सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने से हादसों को रोका जा सकता है। बरसात के मौसम में देर रात और अल सुबह सफर करने से परहेज ही करें।

उन्होंने कहा कि हर समय लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से दृश्यता साफ होगी। वाहनों के बीच अधिक दूरी रखें। भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने की दृष्टि में वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें और तुरंत संबंधित विभाग व प्रशासन को सूचित करें। एहतियातन उपायों व सावधानियों से आप स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *