मनाली में दो रेस्टोरेंट संचालक आपस में भिड़े

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में गुरुवार देर रात दो रेस्तरां संचालक आपस में भिड़ गए। इस दौरान मनाली के माल रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस  की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों रेस्तरां संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों ही रेस्तरां संचालक बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं। पहले ग्राहकों को लेकर उनकी आपस में बहस हुई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने माल रोड पर जमकर हंगामा किया। दोनों रेस्तरां संचालक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार मोहम्मद असलम, पुत्र इकरार मोहम्मद, निवासी 424/87 महबूब गंज, लखनऊ और महमूद शेख, पुत्र मकसूद शेख, कस्बा जीरकपुर, जिला बिजनौर के रहने वाले हैं। पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को हंगामा और उपद्रव करने पर गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय दुकानदारों ने भी माल रोड पर रात के समय पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। एसपी कुल्लू ने कहा कि रात के समय भी इलाके में गश्त को तेज किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *