मण्डी : प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जाप शुरू

मण्डी: श्रावण संक्रांति आज से आरंभ हो गई है। वहीं सावन महीना 25 जुलाई से शुरू होगा। इस अवसर पर छोटी काशी मण्डी के एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जाप का शुभारंभ हुआ। मण्डी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर मंदिर में अखंड जाप का शुभारंभ किया।  जोकि 15 अगस्त तक चलेगा।

पुजारी स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि एकादश रूद्र मंदिर में यह परंपरा लगातार 42 वर्षों से चली आ रही है। मंदिर में हर सोमवार को खीर का भंडारा भी लगाया जाएगा। एक महीने तक हर मंगलवार को मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सुंदरकांड का आयोजन होगाइसके साथ हर वर्ष की भांति दोपहर को एसओपी के तहत लंगर की व्यवस्था जारी रहेगी।

इस मौके पर उपायुक्त मण्डी अरिंदम चौधरी ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से करोना नियमों के तहत दर्शन व प्रसाद ग्रहण करने का भी आग्रह किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *