उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की स्वतंत्रता दिवस मनाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां स्वतंत्रता दिवस मनाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक रिज मैदान में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सैनिक, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउड एंड गाइड, लड़के तथा लड़कियां, पुलिस तथा होम गार्ड के बैंड परेड में हिस्सा लेंगे। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक  शिमला को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने जिला भाषा अधिकारी तथा जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम  शिमला  को कार्यक्रम के दौरान रिज मैदान में सफाई व्यवस्था तथा मिठाइयों का वितरण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था को कार्यक्रम के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने संबंधी उचित कदम उठाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. पूनम, उपमण्डलाधिकारी  शिमला  मनजीत शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संतराम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *