कोविड मामलों की अधिकतम पाॅजिटिविटी दर 22.1 से कम होकर हुई 3.5 प्रतिशत : स्वास्थ्य विभाग

  • राज्य में कोविड के मामलों मे कमी आई है लेकिन अभी भी हम सभी को सर्तक रहने की आवश्यकता 

  • प्रतिबंधों में छूट के उपरांत वायरस पुनः फैल सकता है और पाॅजिटिविटी दर व कोविड के मामलों में हो सकती है वृद्धि 

शिमला: स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य में कोविड-19 पाॅजिटिव मामलों की कुल संख्या 14 जून तक 198876 तक पहुंच गई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 की दूसरी लहर लगातार कम हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में कोरोना महामारी के मामलों की संख्या, पाॅजिटिविटी दर और इससे होने वाली मृत्यु का विस्तृत विश्लेषण किया गया है।

उन्होंने कहा कि विश्लेषण के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मार्च, 2020 में कोविड महामारी का पहला मामला दर्ज किया गया था और मार्च माह में ही 3 नए मामले सामने आए थे, जो नवंबर, 2020 में बढ़कर 18459 हो गए थे। यह कोरोना महामारी की पहली लहर का पीक रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद कोरोना महामारी के मामलों में निरंतर कमी दर्ज की गई और फरवरी, 2021 में कोरोना महामारी के 1109 नए मामले दर्ज किए गए।

प्रवक्ता ने कहा कि फरवरी, 2021 के बाद कोविड मामलों की पाॅजिटिविटी दर में अचानक वृद्वि होने के कारण पाॅजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत से बढ़कर मार्च, 2021 में 3.0 प्रतिशत हो गई। उन्होंने कहा कि फरवरी, 2021 में कोरोना के 1109 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि मार्च, 2021 में 4960 मामले थे।

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर आने के बाद अब तक मई, 2021 में पाॅजिटिव मामलों की संख्या 91043 तक पहुंच गई और पाॅजिटिविटी दर अधिकतम 22.1 प्रतिशत दर्ज की गई।

प्रवक्ता ने कहा कि पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर के दौरन कोविड महामारी के मामलों में लगभग 5 गुणा से अधिक वृद्धि दर्ज की गई। पहली लहर के दौरान एक माह में अधिकतम 320 लोगों की मृत्यु हुई थी, जो दूसरी लहर के दौरान 5 गुणा अधिक थी।  राज्य में मई, 2021 में कोविड-19 से 1643 लोगों की मृत्यु हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों मे कमी आई है लेकिन अभी भी हम सभी को सर्तक रहने की आवश्यकता है, क्योंकि प्रतिबंधों में छूट के उपरांत वायरस पुनः फैल सकता है और पाॅजिटिविटी दर व कोविड के मामलों में वृद्धि हो सकती है। हम सभी को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है, जिसमें मास्क का उचित उपयोग, हाथों को बार-बार धोना और परस्पर दूरी बनाए रखना और कोविड-19 टीकाकरण शामिल है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *