हितेश ठाकुर, मंडी: राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी-मनाली पर आज सुबह सात मील के समीप सुकी
बाईं में ट्रक को ओवर टेक करते समय जीप सामने से आ रही बस से टकराई। जिस वजह से हादसे में आठ लोग घायल हो गये। दो की हालत गभीर बताई जा रही है । घायल लोगों का जोनल अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। जीप को बचाते हुए ट्रक भी सड़क से नीचे लुढ़क गया।