रोहड़ू: एचआरटीसी की दो बसें टकराईं, नौ यात्री घायल

प्रदेश में 14 जून से शुरू होगी बस सेवा

हिमाचल: प्रदेश में 14 जून से शुरू बस सेवा होनी जा रही है। प्रदेश के भीतर सोमवार 14 जून से सरकारी और निजी बसें 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेंगी। प्रदेश में लंबे रूटों को ध्यान में रखते हुए बसों को 24 घंटे चलाने की व्यवस्था की गई है। अभी अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू नहीं की जाएंगी। कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें बस सेवा पर लागू नहीं होंगी। बस में सफर करने वाले व्यक्ति के लिए टिकट ही कर्फ्यू पास माना जाएगा। बसों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सवारियों के पास सैनिटाइजर, 3 वाली सीट पर 2 और दो वाली सीट पर एक सवारी बैठेगी। परिवहन विभाग द्वारा इसे लेकर एसओपी जारी कर दी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *