प्रदेश में गत एक सप्ताह के दौरान 5.3 प्रतिशत पाॅजिटिविटी दर

शिमला: स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में 7 जून, 2021 तक कुल 195198 लोग कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह के दौरान पाॅजिटिव मामलों की संख्या में लगातार कमी आई है और आज प्रदेश में केवल 7520 पाॅजिटिव मामले रह गए हैं।

उन्होंने कहा कि 31 मई से 6 जून, 2021 के दौरान राज्य में 5.3 प्रतिशत की दर से कुल 5634 पाॅजिटिव मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में 4.3 प्रतिशत की पाॅजिटिविटी दर से कुल 322 पाॅजिटिव मामले, चंबा में 6.2 प्रतिशत की दर से कुल 551 पाॅजिटिव मामले, हमीरपुर में 4.3 प्रतिशत की दर से कुल 454 पाॅजिटिव मामले, कांगड़ा में 8.3 प्रतिशत की दर से कुल 1295 पाॅजिटिव मामले, किन्नौर में 4.9 प्रतिशत की दर से कुल 142 पाॅजिटिव मामले, कुल्लू में 4.4 प्रतिशत की दर से कुल 240 पाॅजिटिव मामले, लाहौल-स्पीति में 2.1 प्रतिशत की दर से कुल 63 पाॅजिटिव मामले, मंडी में 4.2 प्रतिशत की दर से कुल 749 पाॅजिटिव मामले, शिमला में 7.7 प्रतिशत की दर से कुल 611 पाॅजिटिव मामले, सिरमौर में 5 प्रतिशत की दर से कुल 343 पाॅजिटिव मामले, सोलन में 4.7 प्रतिशत की दर से कुल 343 पाॅजिटिव मामले और ऊना में 4.3 प्रतिशत की दर से कुल 521 पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *