प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक : स्वास्थ्य विभाग

हिमाचल: प्रदेश में आज आये कोरोना के 787 मामले, स्वस्थ हुए 2030 मरीज

  • आज 27 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

 Microsoft Word - Media Bulletinहिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 787  नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 20, चंबा में 71, हमीरपुर मेंMicrosoft Word - Media Bulletin 68, कांगड़ा में 140,  किन्नौर में 13, कुल्लू में 36, लाहुल स्पीति 13, मण्डी 138, शिमला में 147,  सिरमौर में 39, सोलन में 50 और ऊना में 52  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 2030 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 146,  चंबा से 116,  हमीरपुर में 117, कांगड़ा में 639, किन्नौर से 37, कुल्लू में 50, लाहुल स्पीति 3, मण्डी 152,  शिमला 168, सिरमौर से 145,  सोलन में 299 और ऊना में 158 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 27 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई हमीरपुर में 2, कुल्लू में 3, सिरमौर में 4, सोलन में 1, मण्डी में 2, शिमला में 1, ऊना में 5, चंबा में 1, Microsoft Word - Media Bulletinबिलासपुर में 3 और कांगड़ा में 5 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 193924 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 2030 हैं। अब तकMicrosoft Word - Media Bulletin 180870 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3244 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

22651116

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *