स्पष्टीकरण: प्रदेश में शराब सस्ती करने व पेट्रोल पंपों में शराब की बिक्री की अनुमति देने से संबंधित खबर तथ्यों पर आधारित नहीं

शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कुछ समाचार पत्रों में प्रदेश में शराब सस्ती करने और पेट्रोल पंपों में शराब की बिक्री की अनुमति देने से संबंधित प्रकाशित समाचार तथ्यों पर आधारित नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ भारत में निर्मित विदेशी शराब के सबसे सस्ते ब्रांड की दरें कम की गई हैं, इससे अवैध शराब के सेवन को रोकने और अन्तरराज्यीय सीमा क्षेत्रों में शराब की तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के अलावा, शराब की 3-4 उच्च श्रेणियों के साथ देशी शराब की कीमतों में वृद्धि हुई है, इसलिए उक्त तथ्यों के दृष्टिगत यह कहना सही नहीं है कि प्रदेश में शराब को सस्ता कर दिया गया है।

उन्होंने कहा है कि पेट्रोल पंपों पर शराब बेचने की खबर आधारहीन और तथ्यों से परे है। जिन डिपार्टमेंटल स्टोर का वार्षिक कारोबार 2 करोड़ रुपये से अधिक है, केवल उन्हें ही कुछ शर्तों के साथ बीयर और बीआईओ ब्रांड यानी आयातित विदेशी शराब बेचने की अनुमति दी गई है। उन्हें बीआईओ के अलावा देशी शराब और आईएमएफएल ब्रांड बेचने की अनुमति नहीं है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *