शिमला: CID करेगी महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़ की जांच

शिमला: CID करेगी महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़ की जांच

हिमाचल: राजधानी शिमला में एक महिला हैड कांस्टेबल से छेड़छाड़ मामले की जांच आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई है। निष्पक्ष जांच के लिए हिमाचल पुलिस ने ये जांच सीआईडी को सौंपी है। सीआईडी में कार्यरत आईपीएस अधिकारी जी शिव कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जी शिव कुमार दक्षिण भारत के रहने वाले हैं और इनकी हिमाचल में काफी कम समय के लिए पोस्टिंग रही है। वह प्रतिनियुक्ति पर ही ज्यादा रहे हैं। जांच प्रभावित न हो इसलिए उन्हें जांच अधिकारी नियुक्त कर इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने को कहा गया है।डीजीपी संजय कुंडू ने इसकी पुष्टि की है। डीजीपी ने बताया कि आरोपी अधिकारी को शिमला जिला में एएसपी पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। उनके स्थान पर नए अधिकारी को तैनाती दी गई है।

डीजीपी ने शिमला के सदर थाने में पत्रकारों के साथ बातचीत में जानकारी दी कि इस मामले में दो तरीके से जांच चल रही है। एक आईपीसी की धारा के तहत जांच चल रही है और दूसरा मामला कार्यस्थल पर सैक्सुअल हरासमेंट का है।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *