स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी, कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन

वैक्सीन को लेकर NEGVAC की नई अनुसंशाओं को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके मुताबिक….

  • कोरोना से संक्रमित मरीजों को ठीक होने के तीन महीने बाद वैक्सीन लेना है।

  • वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद और दूसरी डोज़ के पहले कोरोना से संक्रमित होने वाले को भी संक्रमण से ठीक होने के 3 महीने बाद वैक्सीन लेना है।

  • बच्चे को दूध पिला रही महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती हैं।

  • कोरोना से संक्रमित वैसे मरीज जिन्हें इलाज के दौरान प्लाज्मा थेरेपी दी गयी हो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 3 महीने बाद ही वैक्सीन लगेगा।

  • किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने या ICU की जरूरत हो उन्हें

  • वैक्सीन लेने के लिए 4 से 8 हफ्ते का इंतज़ार करना चाहिये।

  • कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद रक्त दान कर सकता है, वहीं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भी RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है।

  •  वैक्सीन लगवाने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट जरूरी नहीं है।

  • गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 के खिलाफ वैक्सीन दिए जाने का मामला अभी विचाराधीन है। NTAGI इस पर अभी विचार कर रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इन अनुशंसाओं को संज्ञान में लाने के लिए पत्र लिखा है और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। राज्यों को वैक्सीन देने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की सलाह भी दी गयी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *