शिमला की मुस्कान चौहान का आईआईएम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में एमबीए में हुआ चयन

शिमला: राजधानी शिमला की मुस्कान चौहान का आईआईएम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में एमबीए में चयन हुआ है, जो भारत का सर्वश्रेष्ठ इंस्टिट्यूट है। मुस्कान चौहान ने काॅमन एडमीशन टेस्ट कैट -2020 की प्रवेश परीक्षा में 99.45 फीसदी अंक प्राप्त किए है। परीक्षा के बाद हुए साक्षात्कार में मुस्कान चौहान का चयन आईआईएम में एमबीए में हुआ है। मुस्कान चौहान ने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से दसवीं और डीएवी पब्लिक स्कूल लक्कड बाजार से 12वीं की शिक्षा प्राप्त की है, वहीं शिव नादर यूनिवसिर्टी से स्नातक कर रही हैै । आईआईएम में चयन होने पर मुस्कान चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका सपना साकार हुआ है। मुस्कान ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता, परिवार , शिक्षकों और एसजेवीएन का आभार व्यक्त किया है।

बता दे कि एसजेवीएन सेे मुस्कान को 2017 में छात्रवृत्ति प्राप्त हुई थी। मुस्कान चौहान की माता डाॅ. अनीता चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुफटू में प्रवक्ता है। जबकि उनके पिता डाॅ सुरेंद्र सिंह चौहान सेंटर आफ एक्सीलैंस काॅलेज संजौली में गणित के प्रोफेसर है। मुस्कान न कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान घर में बिताए समय का सदुपयोग उपयोग करते हुए इस परीक्षा की तैयारी की थी, जिसमें वह सफल हुई है। मुस्कान में सभी विद्यार्थी, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें समय का सदुपयोग करने की सलाह दी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *