प्रदेश में कोरोना मामलों में होने लगी कमी, मरने वालों का बढ़ा आंकड़ा : आज कोरोना के आये 2378 मामले, 70 लोगों की हुई मौत

  • आज प्रदेश में  आये 4974 मरीज हुए ठीक

Microsoft Word - Media Bulletin _12_हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के  2378 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर मेंMicrosoft Word - Media Bulletin _12_ 113, चंबा में 181, हमीरपुर में 144, कांगड़ा में 787,  किन्नौर में 15, कुल्लू में 80, लाहुल स्पीति 23, मण्डी 156, शिमला में 242,  सिरमौर में 95, सोलन में 336 और ऊना में 206 मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 4974 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 317,  चंबा से 249,  हमीरपुर में 320, कांगड़ा में 1643, किन्नौर से 28, कुल्लू में 95, लाहुल स्पीति 12, मण्डी 680, शिमला 560, Microsoft Word - Media Bulletin _12_सिरमौर से 431, सोलन में 505 और ऊना में 134  लोग स्वस्थ हुए हैं।1122

331प्रदेश में आज 70 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई हमीरपुर में 4, मण्डी में 6, ऊना में 4, शिमला में 11, चंबा में 1, कुल्लू में 2, सिरमौर में 4, सोलन में 6, किन्नौर में 1,Microsoft Word - Media Bulletin _12_ लाहुल स्पीती में 1, और कांगड़ा में 30 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 160240 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 36909 हैं। अब तक 120990 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2311 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 17 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

 441

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *