मधुमेह से पीड़ित कोविड संक्रमित मरीजों के लिए दिशा-निर्देश जारी

कोरोना काल में बिना डाक्टर के चल रहा जलोग हैल्थ सेंटर बिना

शिमला: कोरोना काल में भी सरकार स्वास्थय सेवाओं को सुदढ नहीं कर पाई है। इसका ताजा उदाहरण शिमला ग्रामीण का जलोग हैल्थ सेंटर है। हिमरी ओगली की बीडीसी सदस्य21c5309f-30b1-41b3-82bd-ff7a5978230f शिवानी ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जलोग हैल्थ सेंटर काफी समय से बिना डॉक्टर और बिना एम्बुलेंस के चल रहा है। इसकी सुध न प्रदेश सरकार ले रही न ही प्रशासन। ऐसे में इसका खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड रहा है। उन्होंन कहा कि हैल्थ सेंटर की आलीशान इमारत होने के बावजूद यहां सुविधाओं का टोटा पड़ा है। कोरोना की प्रदेश में दूसरी लहर कहर ढाह रही है। इस परिस्थिति में भी ग्रामीण हैल्थ सैंटर में डॉक्टर और एम्बुलेंस का न होना सरकार के प्रबंधों की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि इस हैल्थ सेंटर से कई पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ मिलना था लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। शिवानी ठाकुर ने चेताया है कि जल्दी से जल्दी डॉक्टर और एम्बुलेंस का इंतजाम किया जाए, अन्यथा मजबूर होकर स्थानीय जनता को धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पडेगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन और सरकार की होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *