हिमाचल: प्रदेश सरकार ने 10 मई तक बढ़ाई सब तरह की बंदिशें…

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने कोरोना बढ़ते मामलों के मध्यनजर वर्तमान में लागू कई तरह की बंदिशों को 10 मई तक बढ़ा दिया है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन सेल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, व्यापारिक संगठनों को जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहने के लिए कहा है। यह भी कहा है कि ऐसे संगठन कोविड-19 से बचाव के लिए एहतियाती तौर पर अपने संस्थानों को संबंधित क्षेत्रों में बंद रखने का फैसला ले सकते हैं। हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान को लगातार दो दिन से ज्यादा बंद नहीं रख सकेंगे। सभी जिलों के प्रशासन को कोविड-19 केसों की संख्या को देखते हुए और सख्ती करने के लिए अधिकृत कर दिया है। प्रदेश में शादी या अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों की ही मौजूदगी के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकारी कर्मचारियों के लिए भी पहले ही तरह फाइव डे वीक रहेगा। 50 फीसदी कर्मचारी ही कार्यालय आएंगे। इसके अलावा सभी अंतरराज्यीय व राज्य के भीतर बसों में कुछ क्षमता के 50 फीसदी सीटों पर यात्रियों को बिठाने की अनुमति होगी। इससे पहले गुरुवार को सरकार ने शिक्षण संस्थानों को 10 मई तक बंद रखने का फैसला लिया था। साथ ही सरकारी दफ्तरों, मार्केट, दुकानों, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल को शनिवार और रविवार बंद रखने की समय को 10 मई तक बढ़ा दिया था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *