कोविड-19 प्रबंधन में ली जाएंगी स्वयंसेवकों और गैर सरकारी संगठनों की सेवाएं

Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में आज कोरोना के आये 2539 मामले, 33 लोगों की हुई मौत

  • 1552  मरीज हुए स्वस्थ

4969894a-4d8d-48ff-b4c0-892aba3a4c4aहिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 2539 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 207, चंबा में 93, हमीरपुर में 108, कांगड़ा में4de797d4-499d-4890-a6ac-551cfb8bb6d7 693, किन्नौर में 50, कुल्लू में 109, लाहुल स्पीति 12, मण्डी 292, शिमला में 215,  सिरमौर में 295, सोलन में 283 और ऊना में 182  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 104, चंबा से 63,  हमीरपुर में 24, कांगड़ा में 350, किन्नौर से 37, कुल्लू में 78, लाहुल स्पीति 25, मण्डी 136, शिमला 139, सिरमौर से 146, सोलन में 348 और ऊना में 102 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 33 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है शिमला में 3, मण्डी 4, ऊना में 2, सोलन में 4, हमीरपुर में 2, सिरमौर में 2,  और कांगड़ा में 16 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

b7e592ee-a3ad-480f-a6c5-614022cfcf3b905812db-0c06-441b-9fb1-84dce6e4dda9प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93889 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 16098 हैं। अब तक 76335 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1407 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 36 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।20e78044-d798-4642-8e2f-40a87a1d3d5f

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *