शिमला: आंगनबाड़ी व सहायिका के पदों के लिए साक्षात्कार

शिमला : बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पाॅल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना शिमला (शहरी )के अधीनस्थ संचालित किये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र भगवती नगर में कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी केंद्र टुटू तथा चलौंठी में सहायिका के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लिए जाने हैं।
इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार उक्त पद हेतु समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में  5 मई तक आवेदन कर सकते हैं परन्तु वाक-इन-इन्टरव्यू होने के कारण उक्त तिथि के बाद साक्षात्कार के दिन प्राप्त आवेदन पत्र भी स्वीकार किये जायेंगे तथा प्रार्थी साक्षात्कार में भाग भी ले सकेगें। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकों को सरकार द्वारा समय समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा ।
दिनांक 10.05.2021 को साक्षात्कार आंगनबाडी केन्द्र चलौंठी के उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र भगवती नगर व टूटू के उपमण्डलाधिकारी शिमला गा्रमीण के कार्यालय में प्रातः क्रमशः 11:00 व 12ः00 बजे आयोजित किया जाना है।
उक्त पदों के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार पात्र है जो उपरोक्त रिक्तियों हेतू केवल सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभान्वित क्षेत्र में 1 जनवरी 2021 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो।
उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्युनतम शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता के लिए दस जमा दों व सहायिका के लिए आठवी पास होनी चाहिए परन्तु यदि सहायिका के लिये कोई भी 8वी पास पात्र महिला आवेदन नंही करती है तो पांचवी पास महिला के मामले में भी विचार किया जायेगा ,यदि वह अन्य शर्ते पूरी करती हो ।
उम्मीदवार के परिवार की वाषिर्क आय 35000/- रू. से अधिक नंही होनी चाहिये जिसका प्रमाणपत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार  द्वारा जारी किया होना चाहिये।

उच्च शेैक्षणिक योग्यता, अपंग, विधवा,स्टेटहोम/बालिका आश्रम के इनमेटस, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता,जिनके पति पिछले सात वर्ष से अनट्रेसेबल हो, एस.सी., एस.टी., ओबीसी. तथा आगंनबाडी कार्यकर्ता/ सहायिका/ बालसेविका / बालवाडी टीचर /नसर्री टीचर/उसी वार्ड में कार्य कर रही सिलाई अध्यापिका/शिशु पालक तथा उन परिवारों की अविवाहित लडकियों को जिनमें दोनों ही लडकियां है तथा कोई बालक न हो अथवा विवाहित महिलाये जिनकी दो पुत्रियां हो तथा कोई पुत्र न हो को निर्धारित दिशा निदेर्शो के अनुसार अंक दिये जायेंगे जिसके लिये प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
अधिक जानकारी के लिये नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी लटावा हाउस निगम विहार शिमला-171002 के कार्यालय दूरभाष-2623124 से सम्पर्क करें ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *