जिला में वर्ष 2020-21 में खंड चिकित्सा अधिकारी ननखड़ी को 0-6 लिंग अनुपात में प्रथम स्थान : डॉ. सुरेखा चोपड़ा

शिमला : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल में आज प्रसव पूर्व शिशु लिंग जांच निषेध अधिनियम के अंर्तगत आज जिला सलाहकार कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि जिला में वर्ष 2020-21 में खंड चिकित्सा अधिकारी ननखड़ी को 0-6 लिंग अनुपात में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसके लिए सरकार द्वारा इस खंड को 5 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है।
बैठक में निजी अल्ट्रा साउंड मशीनों के पंजीकरण के लिए प्राप्त प्रार्थनापत्रों पर भी विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आशा वर्कर, हेल्थ वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर लोगों को बेटा-बेटी  के जन्म में भेदभाव न रखने के प्रति जागरूकता में अहम भूमिका निभाई जा रही है।
बैठक में जिला न्यायवादी रणदीप सिंह परमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एच.आर.ठाकुर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *