प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक : स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में आज आये कोरोना के 653 मामले, 9 लोगों की हुई मौत

  • कांगड़ा में आये आये सबसे ज्यादा 164 और सोलन में 143 केस

  • प्रदेश में आज 226 मरीज स्वस्थ हुए

Microsoft Word - MEDIA BULLETIN 7 PMहिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 653 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 42, चंबा में 14, हमीरपुर में 62, कांगड़ा मेंMicrosoft Word - MEDIA BULLETIN 7 PM 164, किन्नौर में 2, कुल्लू में 25, लाहुल स्पीति 3, मण्डी 58, शिमला में 53,  सिरमौर में 36, सोलन में 143 और ऊना में 51 मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 226 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 39, चंबा से 1,  हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 25, किन्नौर से 0, कुल्लू में 0, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 18, शिमला 32, सिरमौर से 30, सोलन में 9 और ऊना में 56 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है जिनमें जिला सिरमौर में 1, शिमला में 1, सोलन में 1, ऊना में 1 और कांगड़ा में 5 कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है।

Microsoft Word - MEDIA BULLETIN 7 PMप्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 66890 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 4158 हैं। अब तक 61537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1077 की मौत हुई  है।4

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *