नगर निगम सोलन में 36435 व नगर पंचायत कण्डाघाट में 1675 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

  • जिला निर्वाचन अधिकारी का मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान का आग्रह

सोलन: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन के.सी चमन ने कहा कि 07 अप्रैल, 2021 को नगर निगम सोलन के 17 वार्डों तथा नगर पंचायत कण्डाघाट के 07 वार्डों के लिए प्रातः 8.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक मतदान होगा।

केसी चमन ने कहा कि नगर निगम सोलन तथा नगर पंचायत कण्डाघाट में तृतीय एवं अन्तिम पूर्वाभ्यास के उपरान्त सभी पोलिंग पार्टियांे को निर्वाचन सामग्री सहित रवाना कर दिया गया है तथा विभिन्न स्थानों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को आज सांय तक मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर निगम सोलन के 17 वार्डों में कुल 36435 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 18730 पुरूष, 17704 महिला तथा 01 अन्य मतदाता है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं सफल निर्वाचन के लिए 42 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 06 मतदान केन्द्र विशेष रूप से महिला मतदाताओं के लिए स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल मतदान केन्द्रों में से 06 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 04 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन के 17 वार्डों में कुल 60 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

केसी चमन ने कहा कि वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट सपरून में लाईनमेन ट्रेनिंग सेंटर देहूंघाट (वैस्ट पार्ट) को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या 737 है। वार्ड नम्बर-02 रेलवे स्टेशन में बस अड्डा सोलन के समीप स्थित अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र (वैस्ट पार्ट) को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या 786 हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-06 जवाहर पार्क में नगर निगम सोलन में स्थापित मतदान केन्द्र रूम नम्बर 216 को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या 820 है। वार्ड नम्बर-08 शिल्ली रोड में पंजीयक सहकारी समिति सोलन के कार्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र (भूतल) को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या 754 हंै।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर-12 सनी साईड में पुराने उपायुक्त कार्यालय सोलन में स्थापित मतदान केन्द्र (वैस्ट पार्ट आॅन राईट साईड) को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या 722 हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ में एम.एस.एम.ई. (विकास संस्थान) चम्बाघाट में स्थापित मतदान केन्द्र (वैस्ट पार्ट) को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या 698 हैं।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कण्डाघाट में लगभग 1675 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत कण्डाघाट के 07 वार्डों में 07 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यहां कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

केसी चमन ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने के लिए अवश्य मतदान करें तथा यह सुनिश्चित बनाएं कि शत-प्रतिशत मतदान हों। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाताओं की सुविधा के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *