हिमाचल: प्रदेश में आज आये कोरोना के 861 मामले, ठीक हुए 2869  मरीज

New update: प्रदेश में आज आये कोरोना के 418 मामले, कांगड़ा में आये सबसे ज्यादा 104 केस

  • प्रदेश में आज 307 मरीज हुए स्वस्थ

3हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 418 नये मामले2 आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 29, चंबा में 21, हमीरपुर में 40, कांगड़ा में 104, किन्नौर में 0, कुल्लू में 13, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 25, शिमला में 40,  सिरमौर में 4, सोलन में 84 और ऊना में 58 मामले आये हैं।

1वहीं प्रदेश में आज 307 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 13, चंबा से 6, हमीरपुर में 68, कांगड़ा में 52, किन्नौर से 1, कुल्लू में 0, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 8, शिमला 26, सिरमौर से 30, सोलन में 15 और ऊना में 88 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64838 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3441 हैं। अब तक 600331 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1047  की मौत हुई  है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *