प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक : स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में आज कोरोना के 409 मामले, 4 की हुई मौत

  • कांगड़ा में आये आज आये फिर सबसे ज्यादा 95 केस

  • 157 मरीज हुए ठीक

 mydoc-19_04_56-1-3हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 409 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 36,1-1 चंबा में 15, हमीरपुर में 14, कांगड़ा में 95, किन्नौर में 0, कुल्लू में 21, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 39, शिमला में 46,  सिरमौर में 18, सोलन में 58 और ऊना में 67  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 157  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 21, चंबा से 4, हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 27, किन्नौर से 0, कुल्लू में 0, लाहुल स्पीति 1, मण्डी 10, शिमला 11, सिरमौर से 23, सोलन में 14 और ऊना में 15 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है जिनमें जिला सिरमौर में 1, मण्डी में 1 और ऊना में 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

2प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64014 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3221 हैं। अब तक 59738acdb66b8-c602-4f4d-99de-a909b13a30c7 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1039  की मौत हुई  है।dea021

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *